गांधी महान

हे बापु…

सत्य की राह पर चलना आसान नहीं
तुझ जैसा धीरज आज हमारे पास नहीं…
अपने अपमान को अव्यकतीगत समझकर
विश्व को नयी राह देने का दृढनिश्चय आसान नहीं…

खुद की निर्बलता को बदलकर साहसता जगाना
सत्य के आग्रह पर हरदम टिके रहना आसान नहीं…
खुुदको बदलकर ही दुनिया को बदलना
हरएक की चेतना बढाकर आगे बढना आसां नहीं…

असली आझादी तो अंदर की है, तमरज से परे है
शांती, अहिंसा, प्रेम ही तो राम की सच्चाई है…
कोई हेटलर को यह कैेसे समझे, पात्रता जो नहीं
हे राम..और राम ही है सबमेँ…जानना आसां नहीं…

सच है संत को मारकर कभी वह मरा ही नहीं
जेब में लेकर घुमते हे, दिल में उतरे तो महात्मा
हर बात लगे तेरी सहीं…तेरा संघर्ष लगे सहीं
सच है बापु महात्मा बनना आसान नहीं…!

धन्यवाद # सत्यआग्रह

2 thoughts on “गांधी महान”

Leave a Comment