इश्क हो गया है मुझे खुद से
फिर आप मुझे, दीवाना, crazy, और जो आप चाहे कहे ।।
इश्क हो गया है मुझे इस स्वचलीत वर्तमान से
फिर आप उसे, जीने का नशा, मदमस्ती और जो आप चाहे कहे ।।
इश्क हो गया है मुझे शुद्ध करनेवाले अपने आंसुओं से फिर आप मुझे, सेंटी, childish और जो आप चाहे कहे ।।
इश्क हो गया है खुद के होने के अहसास से फिर आप उसे, ईश्वर, allah , god और जो आप चाहे कहे ।।